गांव में सबसे अच्छा बिजनेस- मात्र 1000 हजार की लागत से शुरू
दोस्तों आप अगर गांव से मध्यम परिवार के हैं और एक बिजनेस के बारे में सोच रहे तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है। क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे बिजनेस प्लेन के बारे में जानकारी देंगे जिसे हर कोई कर सकता है और मात्र वह भी दो से तीन घंटे सुबह मेहनत कर के।
दोस्तों हम जी बिजनेस के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं इसमें आप कम निवेश कर के शुरू में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों हम आपको जी बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसका नाम है अखबार बेचना। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस प्लान है,जो 12 महीने हमेशा आपका चलता रहेगा। दोस्तों यह बिजनेस गांव में सबसे अच्छा बिजनेस है , इसको आप1000 से 2000 हजार लगाकर शुरू में निवेश कर के इसको शुरू कर सकते हैं।
कैसे इसको शुरू करें
दोस्तों अखबार का बिजनेस शुरू करने से पहले हमें एक बात का ध्यान देना चाहिए कि हमारे मार्केट में इसका डिमांड है कि नहीं, वैसे दोस्तों अखबार का हर जगह डिमांड है। दोस्तों इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको प्रिंटर वाले दुकान पर जाना होगा जहां अखबारों का प्रिंटिंग होता होगा। आजकल हर छोटे बड़े शहर में इसकी दुकान है जहां पर प्रिंटिंग होती है। वहां से आप पेपर उठा सकते हैं।
अखबार को कैसे बाटे
दोस्तों जब आप पेपर उठा लेते हैं तो इसके बाद आपको पेपर सेल करना होता है। दोस्तों इसको सेल करने के लिए आप अपनी साइकिल का प्रयोग कर सकते हैं या आपके पास अगर मोटरसाइकिल है तो इसका उपयोग कर सकते हैं इससे यह होगा कि आपके कस्टमर ज्यादा होंगे और टाइम टू टाइम उनके घर और दुकान तक पेपर पहुंच जाएगा।
अखबार को कहां बेचे
दोस्तों अब बात आती है कि अखबार को कहां बेचेंगे जिससे आपका अखबार ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बीके। दोस्तों शुरू में सबसे पहले आपको अपने चौराहे पर ही लगाना पड़ेगा स्टॉल। उसके बाद धीरे-धीरे आपके पास ऑर्डर आने लगेगा जसे होम डिलीवरी का, दुकानों पर, घरों पर, स्कूलों पर, महाविद्यालयों पर, कोचिंग संस्थान पर, कंप्यूटर संस्थान पर, ऐसे और भी कई जगह होंगे जहां आपको डिलीवर करना होगा
कौन सा अखबार बचे
दोस्तों अगर अखबार बेचने की बात की जाए तो सबसे पहले हमको यह देखना होगा कि हमारे एरिया में किस पेपर का ज्यादा डिमांड है। यानी हमारे एरिया में ज्यादा लोग किस पेपर को पढ़ते हैं यह तब आपको मालूम चलेगा जब आप चार से पांच दिन आप पेपर को बेचना स्टार्ट कर देंगे उसके बाद से आपको खुद व खुद आभास हो जाएगा कि मेरा कौन सा पेपर बिक रहा है और कौन सा पेपर नहीं बिक रहा है।
Read more- 12 महीने चलने वाले बिजनेस
कौन-कौन अखबार आते है
दोस्तों अगर अखबार की बात की जाए तो भारत में बहुत सारे अखबार आते हैं और लोगों के द्वारा पढ़े जाते हैं। मैं नीचे कुछ अखबारों की लिस्ट आपको दे रहा हूं जो सबसे ज्यादा भारत में पढ़े जाते हैं।दैनिक जागरण
- अमर उजाला
- दैनिक भास्कर
- आज तक
- सहारा
- हिंदुस्तान
- हिंदुस्तान टाइम्स
- ताजा खबर
अखबार बेचकर कितना कमा सकते हैं
दोस्तों अखबार बेचकर आप कितना कमाते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है और आपके एरिया के ऊपर कि लोग आपका पेपर कतना ज्यादा से ज्यादा संख्या मेंले रहे हैं। लेकिन फिर भी लगभग में अगर बात की जाए कि हम पेपर बचकर कितना कमा सकते हैं तो दोस्तों आप 5 से 6 हजार आराम से अखबार बेचकर कमा सकते हैं।
FAQ -
प्रश्न- अखबार का बिजनेस कैसे होता है?
उत्तर- दोस्तों अखबार की बिक्री लगभग 75% है यह घर से घर जाकर बिक्री इसकी हो जाती है।
प्रश्न- अखबार की कीमत कितनी होती है?
उत्तर- अखबार की कीमत ₹5 होती है।
प्रश्न-हिंदू अखबार का रेट क्या है?
उत्तर-हिंदू अखबार का रेट 8 से ₹15 है।
प्रश्न-अखबार कैसे बेचे?
उत्तर- अखबार को मार्केट में बेच भीड़ भाड़ वाले इलाके में।
Disclaimer -
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके गांव सबसे अच्छा बिजनेस के बारे में बताया आशा करता हूं कि आपको पसंद आया होगा मेरा या आर्टिकल। और अपने सिटी समझ गए होंगे इस पूरे बिजनेस को धन्यवाद।
